पुलिस कर्मियों में प्रशिक्षण के दौरान ही नैतिकता के साथ दक्षता का विकास सुनिश्चित करना ताकि देश के लिए स्वस्थ्य, संवेदनशील, चरित्रवान, कर्तव्यनिष्ठ और सक्षम पुलिस कर्मी तैयार हों ।
आचरण संहिता/नैतिकता
समानता व विविधिता
संनिष्ठा
व्यवसायिक मापदण्ड
उत्तरदायित्व
पुलिस के समक्ष आने वाले व्यक्ति की समस्या का सही निवारण करवा सकेंगे ।
अपराध नियंत्रण की प्रविधियों का प्रयोग कर सकेगें ।
किसी घटना से संबंधित रिपोर्ट को समझकर सही अधिनियम व धाराओं का प्रयोग कर सकेगें ।
पुलिस कार्यवाही संबंधी उपयोगी निर्धारित फार्म को सही तरीके से तैयार कर सकेगें ।
परेड और ड्रिल संबंधी कार्यवाही का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेगें ।
अधिक स्वस्थ्य चुस्त दुरूस्त होकर अभी आब्टेकल्स को निर्धारित समय में क्रास कर लेगें ।
पुलिस द्वारा उपयोग में लाये जा रहे है हथियारों की पहचान, प्रयोग और फायर कर सकेगें ।
कम्प्यूटर एवं आॅफिस उपकरणों की पहचान और प्रयोग कर सकेगें ।
पुलिसिंग हेतु प्रयोग होने वाली आधुनिक तकनीकों व प्रविधियों का प्रयोग कर सकेगें ।
पुलिस वाहनों के कलपुर्जों की पहचान कर सकेगें और वाहन चला सकेगें ।
न्यायालय के निर्देशों को समझ कर तामील कर सकेगें ।
आरक्षक के रूप में अपनी भूमिका का उपयुक्त निर्वहन कर सकेेंगे ।